स्पेशल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई हैं। वहीं दूसरी जगहों पर वोटिंग जारी है। बालाघाट के बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रों में सुबह 7 से 4 बजे तक वोट डाले गए। लोकसभा के पहले चरण में आदिवासी क्षेत्रों में जमकर उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण अंचल में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की।
बालाघाट के नक्सल प्रभावित विधानसभा बैहर में शाम 4 बजे तक करीब 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। लांजी में 72% वहीं परसवाड़ा में लगभग 75 फीसदी मतदान होने का अनुमान है। वहीं पूरे बालाघाट लोकसभा सीट की बात करें तो यहां शाम 5 बजे तक 65 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं।
यहां शत प्रतिशत हुई वोटिंग
बैहर विधानसभा के रूपझर थाना क्षेत्र के वनग्राम दुगलई में सुबह 9 बजे से पहले ही शत प्रतिशत वोटिंग हो हुई थी। आदिवासी ग्रामीण सुबह से ही पोलिंग बूथ पहुंच चुके थे। आपको बता दें कि बालाघाट-सिवनी लोकसभा में बीते लोकसभा इलेक्शन में 79 प्रतिशत मतदान हुआ था।
VIDEO: क्यूट लेडी पोलिंग ऑफिसर की फोटो के बाद वीडियो वायरल, मतदाताओं की ऊंगली पर लगा रही स्याही
बालाघाट लोकसभा सीट से ये प्रत्याशी आमने-सामने
बीजेपी ने बालाघाट लोकसभा सीट से डॉ. ढालसिंह बिसेन का टिकट काट कर महिला उम्मीदवार भारती पारधी को प्रत्याशी बनाया। भारती पारधी वर्तमान में बालाघाट नगर पालिका की पार्षद है। वहीं कांग्रेस ने सम्राट सिंह को चुनावी मैदान में उतारा हैं। वे वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष है। सम्राट सिंह कांग्रेस से बालाघाट के पूर्व विधायक रह चुके अशोक सिंह के बेटे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक