स्पेशल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई हैं। वहीं दूसरी जगहों पर वोटिंग जारी है। बालाघाट के बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रों में सुबह 7 से 4 बजे तक वोट डाले गए। लोकसभा के पहले चरण में आदिवासी क्षेत्रों में जमकर उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण अंचल में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की।

बालाघाट के नक्सल प्रभावित विधानसभा बैहर में शाम 4 बजे तक करीब 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। लांजी में 72% वहीं परसवाड़ा में लगभग 75 फीसदी मतदान होने का अनुमान है। वहीं पूरे बालाघाट लोकसभा सीट की बात करें तो यहां शाम 5 बजे तक 65 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं।

BREAKING: पोलिंग बूथ पर भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, मारपीट कर तोड़ी कुर्सियां, वोटर लिस्ट भी फाड़ी, VIDEO वायरल

यहां शत प्रतिशत हुई वोटिंग

बैहर विधानसभा के रूपझर थाना क्षेत्र के वनग्राम दुगलई में सुबह 9 बजे से पहले ही शत प्रतिशत वोटिंग हो हुई थी। आदिवासी ग्रामीण सुबह से ही पोलिंग बूथ पहुंच चुके थे। आपको बता दें कि बालाघाट-सिवनी लोकसभा में बीते लोकसभा इलेक्शन में 79 प्रतिशत मतदान हुआ था।

VIDEO: क्यूट लेडी पोलिंग ऑफिसर की फोटो के बाद वीडियो वायरल, मतदाताओं की ऊंगली पर लगा रही स्याही

बालाघाट लोकसभा सीट से ये प्रत्याशी आमने-सामने

बीजेपी ने बालाघाट लोकसभा सीट से डॉ. ढालसिंह बिसेन का टिकट काट कर महिला उम्मीदवार भारती पारधी को प्रत्याशी बनाया। भारती पारधी वर्तमान में बालाघाट नगर पालिका की पार्षद है। वहीं कांग्रेस ने सम्राट सिंह को चुनावी मैदान में उतारा हैं। वे वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष है। सम्राट सिंह कांग्रेस से बालाघाट के पूर्व विधायक रह चुके अशोक सिंह के बेटे है।

Lok Sabha Election First Phase: बालाघाट में मतदान का काउंटडाउन, भारती पारधी और सम्राट सिंह के बीच दिलचस्प जंग, 4 जून को होगा भाग्य का फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H