नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) जिले में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सफाई करते समय सुरक्षाकर्मी की बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली लगने से एक महिला घायल हो गई। अचानक चली गोली से बैंक और आसपास में अफरा-तफरी मच गई। घायल महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

बालाघाट के बैंक ऑफ इंडिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैंक में डीबीटी कराने पहुंची महिला को पैर में गोली लग गई। बताया जा रहा कि गार्ड बंदूक को साफ कर रहा था, तभी अचानक गोली चल गई। जिससे वहां मौजूद एक महिला को गोली जा लगी और वो घायल हो गई।

मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचा युवकः प्लेटफार्म में हेडफोन लगाकर सुन रहा था गाना, ट्रेन ने मारी टक्कर, देखें LIVE VIDEO

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने माहिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के वक्त बैंक में और भी महिलाएं मौजूद थी। मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर बंदूक को कब्जे में ले लिया है। वहीं गार्ड से पूछताछ की जा रही है।

Read More : उज्जैन में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण: आज कथा सुनने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, शॉल ओढ़ाकर महाराज का किया सम्मान, भगवताचार्य अनिरुद्धाचार्य भी मिले

Read More : इंदौर में यात्री बस हाईजैक: हथियारों के दम पर कई घंटे तक बस को शहर में घुमाते रहे बदमाश, CCTV में कैद हुई वारदात  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus