नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गर्रा रेल्वे क्रांसिग के आगे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कटारे चलित मोबाइल न्यायालय लगाकर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते नजर आए। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दी गई। 

पानी पर चलकर सुर्खियों में आई महिला: मां नर्मदा के कथित अवतार महिला को पुलिस ने भेजा घर, कई दिनों से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे थे लोग

दरअसल लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर न्यायालय भी नियम बनाकर दुर्घटना को रोकने का प्रयास कर रहा है। यातायात का पालन नहीं करने पर जुर्माना व सजा का प्रावधान भी किया गया है। यातायात पुलिस द्वारा आये दिन चलानी कार्रवाई की जाती है। बावजूद इसके वाहन चालक नियमों धज्जियां उड़ाते नजर आते है। पहली बार मजिस्ट्रेट को सड़क पर उतरकर चालानी कार्रवाई करते देख लोगों में चर्चा भी रही। चलित न्यायालय कोर्ट के माध्यम से यातायात पुलिस के द्वारा करीब आधा सैकड़ा वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही के दौरान एक जिला पंचायत सदस्य की चौपहिया वाहन के खिलाफ भी वाहन में हूटर लगा होने पर चालानी कार्रवाई की गई। 

रिश्ते तार-तार: दिव्यांग बेटी से दरिंदगी कर रहा था कलयुगी बाप, पीड़िता की चीख सुनकर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस तो खुला राज

वहीं जांच के दौरान एक ऐसा भी चौपहिया वाहन पकड़ाया जो शुक्रवार की रात भटेरा चौकी में डिवाईडर को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया था। इस संबंध में बताया गया कि जिला एंव सत्र न्यायाधीश दिनेशचन्द्र थपलियाल के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालाघाट चलित न्यायालय संजीव कटारे द्वारा गर्रा नाका के समीप यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान वाहन चालकों को वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के दस्तावेज, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज रखने व 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने न देने एवं यातायात नियमों का पालन करने हिदायत दी गई। 

Indore: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के छात्र को 1 करोड़ 13 लाख का पैकेज, प्लेसमेंट में बना नया रिकॉर्ड, 105 कंपनियां हुई शामिल

चेकिंग के दौरान जिन वाहन चालकों के पास दस्तावेज थे उन्हें छोड़ दिया गया। इस कार्रवाई  का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में रोक लगाना और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगामी समय में भी जारी रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus