नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट से लामता के बीच रेलवे पुल पर बुधवार देर शाम एक भयावह हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आकर आठ मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे एक-एक करके सभी मवेशी मालगाड़ी की चपेट में आ गए।
हादसा उस वक्त हुई जब मालगाड़ी नेनपुर से बालाघाट की ओर आ रही थी। लामता और बालाघाट के बीच रेलवे पुल पर मवेशी विचरण कर रहे थे। अचानक तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत मवेशियों में सात गायें और एक बछड़ा शामिल हैं।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इधर रेलवे अधिकारियों ने भी इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि रेलवे को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने मवेशियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रैक के आसपास उचित बाड़ लगाने की मांग की है।
बड़ा हादसा टला: स्कूली बच्चों से भरी वैन नाले के बहाव में फंसी, रहवासियों ने बचाई जान
इधर इस हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार मवेशी एक-एक करके मालगाड़ी की चपेट में आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग घटना की निंदा कर रहे हैं और मवेशियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक