नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला इस समय सुर्खियों में हैं। इस बीच मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन की ओर से चाक चौबंध व्यवस्था की गई हैं। शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज मतगणना केंद्र बनाया गया हैं। यही स्ट्रांग रूम भी हैं। यहां पर बालाघाट जिले की सभी छह विधानसभाओं में बालाघाट, बैहर, लांजी, परसवाड़ा, वारासिवनी व कटंगी की मतगणना होगी। मतगणना के लिये जिस तरह से व्यवस्था बनायी गई हैं उसके अनुसार यहां पर 15 से 16 राउंड में गणना का कार्य पूर्ण हो जायेगा।
मतगणना केंद्र में अब तक की गई व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश मिश्रा द्वारा एसपी के साथ दलबल के साथ निरीक्षण किया गया। यहां की तमाम व्यवस्थाओं को देखा गया और जहाँ पर कमी हैं उसे ठीक करने के निर्देश दिये गये। सुरक्षा से लेकर मतगणना में जिनकी तैनाती रखी गई हैं उनके लिये भी आवश्यक निर्देश दिये हैं। मतगणना केंद्र में अधिकारी व कर्मचारी तथा अभिकर्ता व प्रत्याशियों के प्रवेश को लेकर अलग-अलग व्यवस्था बनायी गई है और प्रवेश के लिये कार्ड या प्रवेश पत्र जारी हुये हैं। इसके बगैर अन्य किसी को भीतर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
मतगणना की हर रांउडवार उदघोषणा के लिये साउंड सर्विस लगाया गया हैं। जो मतगणना केंद्र से लेकर शहर के अंबेडकर चौक तक हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बालाघाट में सुबह 8 बजे से बैलेट पेपर की गणना होगी जिसमें पांच विधानसभा की गणना के लिये 3-3 टेबिल और बालाघाट विधानसभा में 4 टेबिल रहेगी। इस गणना के पश्चात ईव्हीएम की गणना प्रारंभ होगी। जिसके लिये बैहर में 21 टेबल, बालाघाट, लांजी व परसवाड़ा में 16-16 टेबल और वारासिवनी व कटंगी में 14-14 टेबल का उपयोग होगा। इन सभी के गणना 15 से 16 राउंड में पूरी हो जायेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक