नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट शहर से सटे ग्राम भटेरा में संचालित जल निगम की ग्रामीण समूह नल जल प्रदाय योजना पिछले 8 दिनों से ठप पड़ी है। अब ये पुनः कब चालू होगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है । पिछले सप्ताह मंगलवार को आई बाढ़ के कारण भटेरा फिल्टर प्लांट डूब गया, जिससे इसकी सभी मोटरें, ट्रांसफार्मर और तकनीकी उपकरण खराब हो गए।

इस प्लांट के बंद होने से 18 गांवों में जल प्रदाय सेवा बंद हो गई है। यह फिल्टर प्लांट वैनगंगा नदी के किनारे स्थित है, जहां से इन गांवों में पानी की आपूर्ति की जाती है। संबंधित कंपनी इसके सुधार का कार्य कर रही है, लेकिन कंपनी के तकनीकी इंजीनियर का कहना है कि इसे ठीक करने में लगभग 15 दिन का समय लग सकता है।

लोकसभा में गूंजी छिंदवाड़ा की जीत: बजट के समर्थन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा बोले- मोदी के मन में MP रहा है, कांग्रेस का गढ़ भी हमने तोड़ा

तकनीकी खामियां और मांग

भटेरा ग्राम के पूर्व सरपंच दिलीप बम्बुरे ने बताया कि प्लांट तैयार होने से पहले यह स्थल ऊंचा था, लेकिन प्लांट बनाने के लिए इसे गहरा किया गया। इस कारण जब भी वैनगंगा नदी में बाढ़ आती है, प्लांट में पानी भर जाता है। पिछले छह सालों में पांच बार बाढ़ का पानी इस प्लांट में प्रवेश कर चुका है, जिसमें तीन बार यह प्लांट डेढ़ से दो महीने तक बंद रहा। इस बार भी ऐसी ही स्थिति है।

भटेरा ग्राम के निवासियों ने मांग की है कि इस प्लांट को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए, ताकि यह सुरक्षित रह सके और लोगों को पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके। लोगों को पानी की उपलब्धता में हो रही असुविधा को देखते हुए इस मांग को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m