नीरज काकोटिया,बालाघाट। बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरगुड ग्राम में दम्पति की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक पति पत्नी बैगा आदिवासी है, जो झोपड़ी बनाकर निवासरत थे.

दो समुदाय में खूनी संघर्षः सीएम शिवराज मिले घायलों से, मृतक के परिजनों को 5-5 और गंभीर घायलों को दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा, इधर प्रशासन ने आरोपी का मकान ढहाया, 13 आरोपी हिरासत में

बताया जा रहा है कि जिनकी लाश मिली है, दोनों ही पति पत्नी है. जिनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. लांजी पुलिस और हॉक फोर्स के जवान मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं. घटना स्थल बरगुड़ में पहाड़ी पर स्थित एक झोपड़ी पर ही बैगा दम्पति का निवास था. जहां दोनों की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है. यह स्पस्ट नहीं हो सका है कि क्या इनकी हत्या की गई है या आपसी विवाद के कारण यह घटना हुई है.

पुलिस को बड़ी सफलता: ट्रक से 5 करोड़ 20 लाख रुपये का मादक पदार्थ मेथाडोन बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि बरगुड़ ग्राम पहाड़ी क्षेत्र में बसा हुआ है, जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. आमतौर पर नक्सलियों की गतिविधियां यहाँ देखने को मिलती है. फिलहाल मामले में पुलिस ने दोनों ही शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लांजी भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल पाएगा.

कत्ल से फैली सनसनी: 7 वर्षीय मासूम की पड़ोसी ने की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या, इधर 50 वर्षीय व्यक्ति का पेड़ पर लटकता मिला शव

इस संबंध में एसडीओपी लांजी ने बताया कि मृतक दंपति बैगा आदिवासी है. जिनके शरीर पर चोट के निशान नहीं है. मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus