नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट मुख्यालय के पास बहने वाली वैनगंगा नदी की उफनती धार में एक युवक फंस गया। लगभग दो घंटे तक झाड़ियों के सहारे फंसा रहा। हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर उसे बचा लिया।
बालाघाट के फॉरेस्ट कॉलोनी में रहने वाले युवक भानु प्रताप धुपे दोपहर में मछली पकड़ने के लिये नदी के रेलवे के पुराने पुलिया के पास गया था। इस दौरान असंतुलित होकर पैर फिसलने से नदी में गिर गया और दूर तक पानी के तेज बहाव में बह गया। इस बीच उसे नदी की धार में एक छोटी झाड़ी मिली, जिसे पकड़कर वह लटक गया।
ये भी पढ़ें: शिकारी खुद हुआ शिकार! मछली मारने उतरे 2 युवकों की डैम में डूबने से मौत, गोताखोरों ने निकाला शव
नदी के बीच धार में फंसा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ होमगार्ड को दी। जानकारी मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। भानु प्रताप को बाहर निकालने के लिए उसके पास बोट के माध्यम से रस्सी और ट्यूब पहुंचाया गया। उसने ट्यूब में अपने को फंसाया और निकलने का प्रयास कर रहा था कि तभी रस्सी छूट गई और वह फिर से बहने लगा।
ये भी पढ़ें: MP में बारिश का कहर जारी: कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर
भानु ने एक बार फिर झाड़ियों को पकड़ लिया और अपने को बचाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि भानु को तैरना आता था, जिससे वह रस्सी के सहारे ट्यूब पकड़कर बाहर निकला। इस तरह से उसकी जान बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें