रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों टीवी चैनलों में जा-जाकर इंटरव्यू दे रहे हैं. पीएम मोदी ने इसी कड़ी में एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में ऐसा कुछ बोल गए कि वो विपक्षियों समेत सोशल मीडिया के भी निशाने पर आ गए हैं. पीएम मोदी के बयान को भाजपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी लगाया था लेकिन पीएम मोदी का मजाक उड़ने के बाद उसे वहां से डिलीट कर दिया गया.
अपने इसी बयान को लेकर पीएम मोदी राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी तंज कसा है. लालू ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, “ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है.”
ऐ हट बुड़बक,
तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 12, 2019
आपको बता दें पीएम मोदी द्वारा चैनल को दिये गए इंटरव्यू का जो हिस्सा वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने कहा- ‘मैंने 9 बजे रिव्यू किया(एयर स्ट्राइक की तैयारियों के बारे में) मैंने… फिर 12 बजे रिव्यू किया. हमारे सामने समस्या थी की उस समय वेदर अचानक खराब हो गया… बहुत बारिश हुई… मैं हैरान हुआ अभी तक देश के इतने बड़े पंडित लोग मुझे गालियां देते हैं, उनका दिमाग यहां नहीं चलता. 12 बजे… ये भी मैं पहली बार बोल रहा हूं… एक पल हमारे मन में आया, इस वेदर में हम क्या करें, बादल हैं जा पाएंगे, नहीं जा पाएंगे उस समय एक्सपर्ट की राय थी कि तारीख बदल दें क्या. उस समय मेरे मन में दो विचार आए. एक सीक्रेसी… अभी तक सब सीक्रेट था. सीक्रेसी में कुछ लूजनेस आई तो हम कुछ कर ही नहीं सकते. दूसरी बात मैंने नहीं मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हू जो इन सब विज्ञान को जानता हूं लेकिन मैंने कहा इतना क्लाउड है, बारिश हो रही है तो एक बेनीफिट है. क्या हम राडार से बच सकते हैं. मैंने कहा ये मेरी सोच है कि बादलों से फायदा भी हो सकता है. सब उलझन में थे क्या करें. फिर अल्टीमेटली मैंने कहा ओके, जाइए. फिर चल पड़े.”
मजाक बनने पर भाजपा ने ट्वीट डिलीट किया
पीएम मोदी के इंटरव्यू के इस हिस्से को गुजरात बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दिया. जिसके बाद एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर जमकर चुटकी ली. जिसके बाद भाजपा ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक भाजपा के इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो चुका था.