रायपुर। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की राज्य परिषद बैठक में बालको मेडिकल सेंटर की चेयरपर्सन ज्योति अग्रवाल ने हिस्सा लिया. इस दौरान बालको मेडिकल सेंटर के 4 साल के सफर की जानकारी दी. इसके साथ ही बालको मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों ने सीआईआई के सदस्यों को समाज में कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने व अग्रिम उपचार के बारे में चर्चा की.
वेदांत मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की एक इकाई के तौर पर संचालित बालको मेडिकल सेंटर की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने नीति-निर्माताओं और उद्योगपतियों से कैंसर देखभाल को समाज के सभी वर्गों के लिए सुलभ बनाने की दिशा में काम करने की आवश्यकता को जोर दिया. उन्होंने बताया कि कैसे बालको मेडिकल सेंटर का लक्ष्य मध्य भारत में गुणवत्ता और विश्वस्तरीय कैंसर देखभाल का पर्याय बनना है, और कैसे यह केंद्र प्रत्येक रोगी को सही समय पर सही निदान और सटिक उपचार प्रदान करता है. जिससे कैंसर के इलाज के साथ समझौता किए बिना मरीज़ों का वित्तीय तनाव कम हो जाता है.
बालको मेडिकल सेंटर की मेडिकल डायरेक्टर विश्वविख्यात मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. भावना सिरोही ने अपने 25 वर्षों का अनुभव साझा करते हुए कहा कि कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के इलाज के लिए विदेशों में उपलब्ध सुविधा आज छत्तीसगढ़ में भी उपलब्ध है. उपचार के लिए अब राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि आज मेडिकल साइंस इतना एडवांस हो गया है कि कैंसर के लक्षण की शुरुआती दौर में ही पहचान हो जाती है. नियमित मेडिकल जांच करवाने से कैंसर पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है. कैंसर फैल जाने पर डॉक्टर बीमारी के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है, इसलिए लक्षणों को नजरअंदाज न करे व नियमित जांच करवाए. डॉ सिरोही ने बीएमसी कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के बारे में भी बताया.
भारतीय उद्योग परिसंघ छत्तीसगढ़ स्टेट कौंसिल के चेयरमैन उमेश चितलांजिआ ने भी कहा कि कैंसर को लेकर समाज में एक डर बैठा हुआ है, जिसे जागरूकता व्याख्यान की मदद से दूर करने के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है. सीआईआई वाइस चेयरमैन सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि वे स्वास्थ्य को लेकर बहुत सजग है, व कैंसर जागरूकता अभियान को सफल बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे. बैठक के दौरान सिंघानिया, नरेंद्र गोयल, कमल सारडा, रमेश अग्रवाल, आशीष सराफ, मनीष गुप्ता, मंजुषा परियल, महेंद्र अग्रवाल, रमेश अग्रवाल शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक