बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन जर्जर भवनों को चिह्नित कर गिराने की कारवाई लगातार की जा रही है। लेकिन इसी बीच दमोह प्रशासन की भारी लापरवाही भी देखने को मिली है जहां जनपद पंचायत कार्यालय के जर्जर भवन में सीईओ के कमरे के छज्जा का हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में जनपद पंचायत की सीईओ पूनम दुबे सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गए। 

मंच पर फूट-फूटकर रो पड़े पूर्व नेता प्रतिपक्ष, भिंड कलेक्टर और SP पर लगाए आरोप, अधिकारियों पर FIR कराने थाने पहुंचे PCC चीफ और दिग्विजय

दमोह जनपद पंचायत के कर्मचारियों के अनुसार यह भवन जर्जर हो चुका है। बारिश के दिनों में कार्यालय भवन और परिसर में पानी भर जाने से सभी को परेशानी होती है। साथ ही यह भवन कभी भी गिर सकता है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। अब देखने वाली बात यह है कि इस घटना से जिला प्रशासन क्या सबक लेता है या इसी प्रकार जनपद पंचायत भवन में कर्मचारी और लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर होते हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m