अमृतांशी जोशी,भोपाल। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में तैयारियां तेज हो गई है. मतदान के लिए आज प्लेन से मतपेटियां भोपाल लाई जाएगी. कड़ी सुरक्षा, SP की निगरानी और चुनाव आयोग के चेकअप के बाद ही मतपेटी विधानसभा पहुंचेगी.

फाइल फोटो

मध्यप्रदेश के 29 लोकसभा और 11 राज्यसभा सांसद दिल्ली में वोट डालेंगे. राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की सूचना सभी विधायकों को भेज दी गई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया दिल्ली जाएंगे. इन्हें मास्टर ट्रेनर्स बनाया गया है, ये दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर बाकी विधायकों को पूरी जानकारी देंगे.

Also Read – बारिश का असर हवाई सेवाओं परः भोपाल आने वाली 2 फ्लाइट डायवर्ट, इंदौर में हुई लैंड, यात्री हुए परेशान

राजधानी में कल गुरुवार को विधायक दल की बैठक होना है. इसमें शामिल होने कांग्रेस के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा कल भोपाल आ रहे हैं. वे पार्टी सांसदों और विधायकों से राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांगेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

राष्ट्रपति चुनाव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus