स्पोर्ट्स डेस्क. पिछले महीने समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने अजीबोगरीब बयान दिए थे. कुछ ने कहा कि डीआरएस पद्धत्ति भारतीय खिलाड़ियों के अनुसार काम कर रहा है, जबकि कुछ ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद मिल रही है. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि, पहली पारी खत्म होने के बाद दूसरी पारी से ठीक पहले पिच को बदल दिया जाता है. ऐसे ही कुछ दावों पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने खुलकर अपनी बात रखी. शमी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, जब उन्होंने पहली बार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा (Former Pakistani cricketer Hasan Raza) के दावों के बारे में पढ़ा, तो उनकी हंसी नहीं रुकी. उन्होंने आगे कहा कि, वह रजा के दावों को खारिज करते हुए बॉल को काटने का एक वीडियो बनाना चाहते थे, लेकिन वह आग में घी नहीं डालना चाहते थे.

33 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने कहा कि मैं इस पर एक वीडियो बनाने के बारे में सोच रहा था. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि इससे बहस बढ़ जाती. मैंने सोचा कि गेंद लेकर उसे बीच से काट दूं और लोगों को दिखाऊं कि अंदर कुछ अलग है या नहीं. टूर्नामेंट में सात मैचों 24 विकेट लेने वाले भारत के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह इसके बारे में एक वीडियो बनाना चाहते थे, लेकिन एक बार फिर विवाद नहीं बढ़ाना चाहते थे. बता दें कि शमी को शुरुआती चार मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी लेकिन हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका मिला और उन्होंने तीन बार पांच विकेट हॉल लेते हुए टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज होने का पुरस्कार भी हासिल किया.

गौरतलब है कि विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रजा ने एक पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए आरोप लगाया था कि भारत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा गेंदों का एक अलग सेट दिया जा रहा है, जिससे वे वनडे विश्व कप में गेंद से किसी अन्य की तुलना में बेहतर प्रभाव डाल सकें. शमी ने टूर्नामेंट के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस पर अपना रिएक्शन भी दिया था. उन्होंने ने रजा के बयान को बेवकूफी भरा बताया था और पाकिस्तानी मीडिया में आए सुझावों की आलोचना की थी. शमी भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे (India tour of South Africa) पर टेस्ट टीम (Indian test team) का हिस्सा हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें