Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) को हाईजैक कर लिया है. ट्रेन में सवार 100 अधिक यात्रियों को बंधक लिया है. इतना ही नहीं हाईजैकरों ने धमकी दी है कि उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई करने पर वे सभी बंधकों को मार देंगे. बताया जा रहा है कि ट्रेन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI, सेना और पुलिस के अधिकारी भी सवार है. वहीं बंधको को छुड़ाने सेना और बलूच आर्मी के बीच हुई मुठभेड़ में 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. बलूच आर्मी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस ट्रेन में करीब 450 लोग सवार थे.

डोनाल्ड ट्रंप ने किया झूठा दावा, भारत ने टैरिफ कटौती से किया इंकार, कहा- अभी तक कोई…

जानकारी के मुताबिक जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी. इस दौरान बोलन में बलूच आर्मी के लड़ाकों ने पटरी उखाड़ दिया था. इसी वजह से ट्रेन को रोकना पड़ा और बलूच आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को अपने नियंत्रण में ले लिया.

कोर्ट की लाइव-स्ट्रीमिंग बंद करवाएंगे यूट्यूबर्स! सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस गवई बोले-यूट्यूबर क्लिप काट कर भ्रम…

बीएलए का कहना है कि जैसे ही ट्रेन ट्रैक पर रुकी. हमारे लोगों ने ट्रेन को नियंत्रण में ले लिया. आतंकी संगठनों का कहना है कि अगर पाकिस्तान की सेना कोई कार्रवाई करती है तो सभी 120 बंधकों को मार दिया जाएगा. बलूच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर किसी भी तरह का सैन्य अभियान उनके खिलाफ शुरू किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. बीएलए ने धमकी दी कि यदि उन पर हमला हुआ, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना पर होगी.

औरंगजेब का गुणगान करने वाले अबू आजमी के बदले सुर, सपा नेता ने कहा- ‘छत्रपति संभाजी महाराज को उनके…

बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के सक्रिय ड्यूटी पर तैनात जवान भी शामिल हैं, जो छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों द्वारा जाफर एक्सप्रेस हाईजैक करने के बाद पाकिस्तान सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. ग्राउंड फोर्सेज को पीछे हटना पड़ा, जिसके बाद अब एयर स्ट्राइक की जा रही है. हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट मौके पर भेजे गए हैं. BLA की मजीद ब्रिगेड, STOS, फतह स्क्वाड और जिराब यूनिट के लड़ाके अब भी मजबूत स्थिति में हैं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m