बालोद। जिले के सिवनी में डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से जलाने के मामले में दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा के निर्देश के बाद आरोपी आरक्षक अविनाश राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरक्षक को बर्खास्त कर दिया था.
पुलिस की टीम रात में आरोपी की तलाश में जुटी थी, लेकिन वो फरार चल रहा था. फिर आज उसे एक लॉज से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान घर में देखा की सिगरेट के टुकड़े बिखरे पड़े थे. मासूम की हालत भी काफी खराब हो चुकी है और चेहरे सहित पूरे शरीर पर सिगरेट से दागने के निशान दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, डीजीपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को किया बर्खास्त, आईजी ने गिरफ्तारी के दिए निर्देश
बता दें कि नशे में धुत पुलिसकर्मी ने अपने मकान मालकिन की डेढ़ साल की बेटी की इसलिए बेरहमी से पिटाई करने के साथ सिगरेट से जला दिया, क्योंकि वह उसको पापा नहीं कह रही थी. बच्ची की मां उसे जख्मी हालत में लेकर बालोद थाने पहुंची और आरोपी पुलिस कर्मी अविनाश राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. बालोद पुलिस ने मासूम के घर में जाकर उसकी मां से बयान लिया है.