लक्ष्मीकांत बंसोड, बालोद। क्या दोस्त ने की थी दोस्त की हत्या, क्या हड्डियां, साल और सिक्का उगलेंगे कत्ल का राज, क्या 20 साल बाद सुलझेगी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री ? इन्हीं सवालों पर छिपी है 20 साल पुराने मर्डर मिस्ट्री की कहानी और अद्रश्य कातिल का चेहरा. पुलिस 20 साल बाद जमीन में दफन लाश को खोज निकाली है. पुलिस सिक्का, साल और हड्डियों से कातिल की तलाश करेगी. इसके अलावा इस कत्ल का रहस्य ‘सपनों’ में छिपा है, जिसे पुलिस परत-दर-परत सुलझाने वाली है.
2003 में कत्ल, लेकिन भनक तक नहीं…
दरअसल, बालोद थाना क्षेत्र के करकाभाट गांव से एक अजब गजब मामला आया है, जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. पूरा मामला साल 2003 का है. जहां करकाभाट गांव निवासी छबेश्वर गोयल अपने घर से कहीं लापता हो गया था, जिसके बाद घर के लोग उसको खूब खोजने का प्रयास किए, लेकिन नहीं मिला.
मैं छबेश्वर गोयल बोल रहा हूं…
इन सबके बीच कुछ समय बाद जिसने हत्या की, वही शख्स मृतक के परिजनों को फोन कर बताता था कि मैं छबेश्वर गोयल हूं और बाहर रहकर काम कर रहा हूं, जिसके बाद परिजनों को लगता रहा कि उनका बेटा जिंदा है. सही सलामत है, लेकिन उनको नहीं पता था कि उनके बेटे की हत्या हो गई है. हत्यारा कोई और नहीं उसी का दोस्त है.
2021 में हुई थी एक बार और जांच
मृतक के दोस्त टीकम कोलियारा ने खुद थाने आकर यह बात पुलिस को बताई थी कि उसके दोस्त छबेश्वर गोयल को उसने 2003 में मौत के घाट उतार कर उसी के गांव में दफन दर दिया था. अब उसे सपने में सताने लगा है. इसलिए थाने आया हूं, जिसके बाद बालोद पुलिस ने राजस्व के टीम के साथ टीकम द्वारा बताए गए जगह पर खुदाई की, लेकिन बारिश की वजह से कोई भी शव का अवशेष नहीं मिला था.
खुदाई में कपड़े और हड्डियां बरामद
इतने दिनों तक कोई भी कार्यवाही नही होने पर परिवार के लोगों ने बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा को मामले की जानकारी दी. अपने बेटे की हत्या की जांच की मांग की. तब एक बार फिर से पुलिस ने राजस्व की टीम की मौजूदगी में टीकम कोलियारा की निशानदेही वाली जगह पर खुदाई की. आज खुदाई में कटे फटे कपड़े, हड्डियों के टुकड़े, साल के टुकड़े और एक रुपये का सिक्का पुलिस ने बरामद किया है.
20 साल बाद अब खुलेगा हत्या राज ?
अब बालोद पुलिस को शव के अवशेष मिले हैं. पुलिस हड्डियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी में है. इसके अलावा जांच होने के बाद कातिल जल्द पुलिस गिरफ्त में आएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि 20 साल बाद कत्ल का राज खुलेगा.
7 हड्डियां बरामद
एडिसनल एसपी हरिश राठौर ने कहा कि आज खुदाई की गई, जिसमें 7 हड्डी के टुकड़े, कुछ फटे कपड़े और एक सिक्का बरामद किया गया है. फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जीरो पर मर्ग कायम किया गया है.
- Acid Attack: पत्नी ने पति पर फेंका एसिड, आरोपी फरार, घटना के दौरान चार बच्चे घर पर थे मौजूद, ये रही वजह
- इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उद्योगपतियों और निवेशकों से करेंगे सीधा संवाद..
- Gang War Video: रेस्टोरेंट में चल रही थी Birthday Party, तभी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका और बिछ गई लाशें, मामा-भांजा सहित 3 लोगों की मौत
- Loan Apps Ban: केंद्र सरकार के इजाजत के बिना नहीं दे सकेंगे लोन, जबरन लोन देने वाले ऐप्स होंगे बैन, लगेगा करोड़ों का जुर्माना…
- सांची का सोलर सिटी प्रोजेक्ट बना नगर परिषद की लापरवाही का शिकार, लाखों के ई-रिक्शा कबाड़ में खा रहे धूल, क्या होगी कार्रवाई या फाइलों में दबेगा ये मुद्दा?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक