लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले के कई इलाकों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. बढ़ती गर्मी के प्रकोप और गिरते भूजल स्त्रोत के कारण जिला प्रशासन द्वारा बोर खनन पर प्रतिबंध भी लगाया गया है, पानी के दुरुपयोग को रोकने, जल के संचय हेतु कई योजनाएं और जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है. वहीं दूसरी ओर बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही के कारण रोज लाखों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है.

फूटी पाइपलाइन और व्यर्थ बह रहा है पानी…..

बता दें कि राजहरा से डौंडी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर डैम साइड के आगे बीएसपी प्रबंधन द्वारा पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन के फूटने और लगाए गए वाल्व के टूट जाने के कारण सोमवार सुबह से दस फीट ऊंचा फौवारा बन गया है और लगातार हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. राजहरा सहित कोटागांव, नलकसा, कुमुड़कट्टा, कोपेडेरा, चिखली, गोटूलमुंडा की जनता जब बीएसपी प्रबंधन से पीने के साफ पानी की व्यवस्था बनाए रखने की गुहार लगाती है या आंदोलन किया जाता है तो कई तरह के बहाने बनाए जाते है और दूसरी ओर इस प्रकार से लगातार घंटो व्यर्थ पानी की बर्बादी से क्षेत्र की आमजनता में काफी नाराजगी देखी जा रही है.

कलेक्टर गांव-गांव जाकर पानी बचाने कर रहे अपील

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल भीषण गर्मी में गिरते भू जल को देखते हुए खुद गांव-गांव जाकर सोखता गड्ढा खोदने और पानी बचाने अपील भी कर रहे है लेकिन जिस तरीके से बीएसपी पानी व्यर्थ बहा रहा है. इससे यह स्पस्ट हो रहा है कि बीएसपी को जिला प्रसासन के आदेश की कोई परवाह नहीं है. दल्लीराजहरा निवासी पूर्व व्यपारी संघ उपाध्यक्ष रमेश मित्तल ने बताया कि सुबह से ही लाखो लीटर पानी बह रहा है, लेकिन बीएसपी के आला अधिकारियों के पास झांककर देखने का भी टाइम नहीं है. यदि बहते पानी को जल्द नहीं रोका गया तो बीएसपी के खिलाफ हम आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H