लक्ष्मीकांत बंसोड,डौंडी। फेसबुक पर दोस्ती कर नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला बालोद जिले डौंडी थाना इलाके का है.

पुलिस के मुताबिक डौंडी थाने में परिजनों ने नाबालिग लड़की की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. शिकायत के बाद उसकी तलाश की जा रही थी. इसी बीच 6 दिन बाद वो खुद घर आ गई. उसने परिजनों को बताया कि उसकी फेसबुक में रवि उर्फ रविन्द्र 23 वर्ष बालाघाट निवासी से दोस्ती हुई थी.

युवक अभी रायपुर के किसी प्राइवेट कम्पनी में इंजीनियर का काम करता है. वो उसी के साथ थी, जहां उसने नाबालिग के साथ बहला फुसला कर दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376,(2)(ड़) और पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है.