लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले के डौण्डी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढोर्रीठेमा में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी जंगल से शिकार कर लौट रहे थे, तभी विभाग की टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22 मृत वन्यजीवों के साथ 2 बंदूकें और मोटरसाइकिल जब्त जब्त की है।

जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में हेमलाल (उम्र 40 वर्ष), विजय कुमार उसेंडी (उम्र 20 वर्ष) और इशांत कुमार उसेंडी (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं, जो मथेना गांव के निवासी हैं। वन विभाग ने इनके पास से 22 मृत वन्य जीव बरामद किए, जिनमें 15 पड़की (छोटे पक्षी), 1 बाज, 3 हरील, 1 बटेर और 2 गिलहरी शामिल हैं। सभी मृत वन्यजीवों का पोस्टमार्टम किया गया है।
इसके अलावा आरोपियों के पास से 2 बंदूकें और शिकार के लिए उपयोग की गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। ये सभी जंगल में शिकार के इरादे से गए थे और सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर इन्हें कस्टडी में लिया। विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बड़ी सफलता के बाद वन विभाग ने स्पष्ट किया कि वन्यजीवों के शिकार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H