लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले के कुसुमकसा गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के तालाब में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली। तालाब में शव दिखाई देने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए, जिससे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल राजहरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान ग्राम चिपरा निवासी चंद्रप्रकाश ठाकुर (28 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला संदिग्ध माना जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की गई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत डूबने से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने पर गांव में मातम का माहौल देखा गया। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और युवक के तालाब तक पहुंचने के कारणों की भी जांच की जा रही है। राजहरा थाना पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H