अरविन्द मिश्रा, बलौदा बाजार। जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खजरी ढाबाडीह में निर्माणाधीन अनिमेष स्टील प्लांट में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर काफी ऊँचाई पर काम कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे तत्काल रायपुर इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि मृतक की पहचान तोष कुमार धुव (उम्र 27 साल) के रूप में हुई है, जो ग्राम कोयलारी का रहने वाला था। मृतक की पत्नी है, लेकिन उनके कोई बच्चे नहीं हैं। हादसे की खबर फैलते ही मजदूरों और परिजनों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसे के समय मजदूर ऊँचाई पर काम कर रहा था और सुरक्षा उपकरणों की स्थिति या अन्य कारणों से उसका संतुलन बिगड़ गया। इस घटना ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों और मजदूर सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

परिवार और कंपनी के बीच हुआ समझौता

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों और कंपनी प्रबंधन के बीच समझौता भी हुआ है। इसके तहत मृतक के परिजनों को स्थाई नौकरी देने, पत्नी को पेंशन प्रदान करने और सहायता राशि के रूप में 21 लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा गया है। फिलहाल इस समझौते की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण और मजदूर सुरक्षा उपायों को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की जांच की जा रही है और अगर सुरक्षा प्रोटोकॉल में किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H