अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर के जन्मदिवस पर बलौदाबाजार पुलिस ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के बच्चों को सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर पुलिस का सहयोग करने वाली हर्षिता साहू सहित जूडो-कराते व डाँस में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने सम्मानित किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल ने बच्चों को बधाई दी. इस अवसर पर बच्चों को शार्ट फिल्म दिखाकर गुड टच बेड टच की जानकारी देने के साथ ‘पुलिस से कैसे सहयोग प्राप्त करें’ इसकी जानकारी दी गई.

हर्षिता साहू ने बताया कि 10 जनवरी को उनके घर के सामने एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उसने तुरंत 108 व पलारी पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद तुरंत उनको सहायता मिल गयी और उनकी जान बच गयी. बच्चों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस हमारी मित्र है, इनसे डरना नहीं वरन् सहयोग करना है. इस संबंध में एएसपी पिताम्बर पटेल ने कहा कि आज से बच्चों में अपराधों से बचने व अपराधियों से बचाने अभिव्यक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है.

उन्होंने बताया कि 20 नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान बच्चों को गुड टच बेड टच के साथ अन्य अपराधों से बचने जानकारी दी जाएगी. आज पुलिस को सहयोग कर चार लोगों की जान बचाने वाली हर्षिता साहू सहित खेलो मे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करने वाले बच्चों को सम्मान किया गया. इस अवसर पर पुलिस विभाग के साथ स्कूली बच्चे, चाइल्ड लाइन के अधिकारी, बाल संरक्षण विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.