अखिल मानिकपुरी, बिलाईगढ़(बलौदाबाजार)। बिलाईगढ थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक परमेश्वर ध्रुव का संदिग्ध हालत में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में सनसनी मच गई. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
उपनिरीक्षक ध्रुव की शव उनके सरकारी क्वार्टर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. बताया जाता है कि विगत दिनों सहायक उपनिरीक्षक की थाना स्टाफ से कहा-सुनी के साथ-साथ हाथापाई भी हुई थी. एएसआई की उनके सरकारी क्वार्टर में संदिग्ध मौत को उस घटनाक्रम से कोई संबंध है, या नहीं इस बात की भी पुलिस तस्दीक करने में जुटी है. बहरहाल, घटना का कारण अज्ञात है. जांच के बाद ही घटना का कारण पता चल पाएगा.
थाना प्रभारी महेश दुव ने बताया कि रविवार को दोनों एक साथ बलौदाबाजार में मीटिंग में थे, जिसके बाद परमेश्वर थाना वापस आ गए और शाम को ड्यूटी में नहीं लगे थे. अपने क्वार्टर में थे, वे शराब पीने के आदि थे. इसके पहले एएसआई का थाना स्टाफ के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों को बुलाकर समझाइश दी गई थी.