अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के वरिष्ठ नागरिक 98 वर्षीय भगवती प्रसाद गुप्ता से कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं एसपी आईके ऐलेसेला ने मुलाकात कर सम्मान किया. इसके साथ ही बाजार स्थित ऐतिहासिक कुएं का निरीक्षण कर साफ-सफाई के निर्देश दिए.
राष्ट्रपति महात्मा गांधी 26 नवंबर 1933 को अपने बलौदाबाजार प्रवास के दौरान छुआछूत मिटाने बाजार स्थित कुएं से दलित के हाथों पानी निकलवाकर पीया था. इसके बाद वे दलितों के साथ गोपाल मंदिर भी गये थे. इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने कलेक्टर व एसपी अपने मातहत अधिकारियों के साथ कुएं को देखने गये, साथ ही साफ-सफाई व जीर्णोद्धार का निर्देश दिया.
कलेक्टर व एसपी मंदिर भी दर्शन को गए, भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात 98 वर्षीय भगवती प्रसाद गुप्ता के घर जाकर शाल-श्रीफल से सम्मान किया. महात्मा गांधी जब बलौदाबाजार आये थे, उस वक्त वे मात्र 10 वर्ष आयु के थे, लेकिन उन्हें आज भी महात्मा गांधी के आगमन और भीड़ की याद ताजा है. कलेक्टर के साथ एसपी आईके ऐलेसेला जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी व एसडीएम प्रतिष्ठा ममता उपस्थित थे.