अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार- गिधपुरी चौकी के जुनवानी (भ) गांव में चोर ने दो लाख नकदी समेत सोने-चांदी के गहने पार कर दिया. ग्रामीण की शिकायत के बाद मामले की जांच की तो पुलिस दंग रह गई. घर की छोटी बहू ही आरोपी निकली. आरोपी ने चोरी के सामान को घुरवा में छुपा कर रखा था. पुलिस ने सिर्फ 6 घंटे में मामले का पर्दाफाश किया.

पुलिस ने बताया कि 21 मई को करीब 10 से दोपहर 3 बजे के बीच जुनवानी (भ) निवासी  रामबाई निषाद पति लेशनू (59 वर्ष) के घर में किसी अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. मकान ऊपरी मंजिल के कमरे का दरवाजा तोड़कर 2 लाख नकदी समेत सोने-चांदी के ज्वेलरी ले उड़े.

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध कायम कर मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. इसमें  घर की छोटी बहू मीना उर्फ राम बाई निषाद (27 वर्ष) का बयान संदिग्ध लगी. उसे पुलिस चौकी तलब कर कड़ाई से पूछताछ की गई. पूछताछ में मीना ने अपने ही घर में चोरी करने की बात कबूल कर लिया.

पुलिस को बताया कि चोरी कर अपने जीजा मनहरण के घुरवा के अंदर छुपाकर रखा था, जिसे बरामद किया गया. नगदी 2 लाख रुपए, सोने चांदी के गहने, स्टॉप एवं जमीन का ऋण पुस्तिका, किसान क्रेडिट कार्ड पास बुक बरामद कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया.