अखिल मनिकपुरी, बिलाईगढ़- बया चौकी के ग्राम पकरीद में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेज दिया गया.
चौकी प्रभारी विनोद सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम नीठौरा थाना सालिहा निवासी कन्हैया बारिहा पिता धूरुवा बारीहा (20 वर्ष) का पकरीद गांव के एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था. वह शनिवार को सुबह ही लड़की के दीदी के घर आया हुआ था.
लड़की के घर में दोनों ने फांसी लगा ली. लड़की की दादी द्वारा घर पर दोनों को फांसी में लटकते देख गांव वालों को सूचना दी. इसके बाद कोटवार ने बया चौकी में सूचना दी.
चौकी प्रभारी विनोद ठाकुर घटनास्थल पहुंचकर शव को मियार से उतरवाया. पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. पुलिस ने आत्महत्या के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. जांच के बाद स्थिति साफ होने की बात कह रही है.