बलौदाबाजार। जिले के ग्राम अर्जुनी में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें ग्राम रवान का सरपंच भी शामिल होना बताया जा रहा है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 49 हजार रुपए नगद बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मिर्गी गोठान तालाब के पास ग्राम अर्जुनी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला के निर्देश पर चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी गई. जहां से 8 जुआरी ताश के पत्ती में हार जीत का दाव लगाते पकड़े गए.
गिरफ्तार आरोपियो में निगम बांधे (41 वर्ष), देवानंद (41 वर्ष), लव कुमार, (23 वर्ष), प्रणय कुमार (20 वर्ष), विनोद कुमार (26 वर्ष), संतोष पटेल (43 वर्ष), विजय वर्मा (38 वर्ष), रोहित वर्मा (29 वर्ष) शामिल है. सभी के खिलाफ थाने में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.