अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। राज्य मंत्री व अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने आज बलौदाबाजार के बैंक परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को किसानों के साथ मितव्ययता पूर्ण व्यवहार के साथ उनका सम्मान करने को कहा. उन्होंने कहा कि किसानों से ही हमारा बैंक चलता है. इसलिए उनका सम्मान जरूरी है. मुख्यमंत्री की गोधन न्याय योजना को सोसायटी के माध्यम से लोगों को इस योजना के फायदे बताने के साथ ही उनको लाभ पहुंचाने को कहा है.

धान खरीदी की तिथि बढ़ाए जाने के सवाल पर बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि छग शासन अपने लक्ष्य के अनुसार धान खरीदी के पास पहुंच चुकी है. जिनका टोकन कट चुका है, उनका पूरा धान खरीदा जाएगा. रही बात तिथि बढ़ाने की, तो इस संबंध में मुख्यमंत्री ही बता सकते है. हमारी सरकार लगातार किसानों के हित मे कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री संवेदनशील है. उनका निर्णय सकारात्मक ही होगा.

वहीं बैठक में संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने अध्यक्ष से ऋण माफी के तहत कुछ किसानों के प्रकरण लंबित होने और 9 करोड़ रुपए भुगतान नहीं हो पाने को प्रमुखता से हल करने को कहा. जिस पर उन्होंने जल्द निर्णय लेने की बात कही. इसके पूर्व बलौदाबाजार पहुंचने पर सर्किट हाउस में कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, काँग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सहित काँग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया.