बलौदाबाजार. विधायक प्रमोद शर्मा ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कसडोल और बलौदाबाजार विधानसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदा. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है और प्रमोद शर्मा को लेकर अटकलें अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों की नजर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के ऊपर है, क्योंकि प्रमोद शर्मा वर्तमान विधायक हैं. यदि वे निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों का गणित बिगड़ सकता है.
बता दें कि प्रमोद शर्मा कांग्रेस पार्टी छोड़कर जोगी कांग्रेस में शामिल हुए थे. मूल रूप से वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस समर्थक ही उनके ज्यादातर अनुयायी हैं. ऐसे में अगर वह निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की संभावना ज्यादा दिखाई देती है. कसडोल विधानसभा से भी नामांकन फार्म खरीदने से हड़कंप मच गया है.
बता दें कि कसडोल विधानसभा से दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. उनकी लोकप्रियता को देख दोनों ही पार्टी टिकट दे सकती है. पिछले चुनाव में दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार को करारी शिकस्त देकर प्रमोद शर्मा बलौदाबाजार विधायक बने थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक