अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को ढाबाडीह गांव के पास एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में ढाबाडीह के रहने वाले तेजेश्वर नेताम (उम्र 23 साल), पारागांव के रहने वाले राजा ध्रुव (उम्र 32 साल) और बुजुर्ग महिला सोनारीन ध्रुव (उम्र 70 साल) की मौके पर मौत हो गई। घायल बच्चों में 4 साल के परसराम ध्रुव के पैर में हड्डी टूट गई है, जबकि डेढ़ साल की मानती ध्रुव के सिर में चोट आई है।

जिला अस्पताल के डॉक्टर कल्याण कुरूवंशी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के बाद अस्पताल लाए गए पांच लोगों में तीन की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि दो बच्चे सुरक्षित हैं। एक बच्चे के पैर की हड्डी टूटी है और दूसरे के जीभ और सिर में चोट आई है। हालांकि, दोनों की स्थिति अब स्थिर है।

तीसरे वाहन से टक्कर की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
मृतक तेजेश्वर नेताम के भाई ने बताया कि उनका भाई रायपुर से ढाबाडीह आ रहा था और कुछ घंटे पहले ही उससे बात हुई थी। वहीं पारागांव के मृतकों के परिवार ने घटना को संदेहास्पद बताया है, क्योंकि दोनों गाड़ियां एक ही दिशा में जा रही थीं। अनुमान लगाया कि शायद किसी तीसरे वाहन ने सामने से टक्कर दी हो। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। यह देखना होगा कि एक ही दिशा में जा रहे बाइक सवार कैसे आपस में टकरा गए और तीन लोगों की जान चली गई। इस हादसे के बाद दोनों गांवों में शोक की लहर है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H