बलौदाबाजार। वन विभाग जंगली जानवरों के अवैध शिकार रोकने के लिए तबाड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी बीच बलौदाबाजार जिले के देवपुर परिक्षेत्र के देवगांव से लगे वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 264 में सांभर का शिकार करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से सांभर का मांस और शिकार में इस्तेमाल विद्युत तार बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक वन विभाग को नर सांभर के शिकार किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर दबिश देकर रंगे हाथ  हटऊ बरिहा, मयाराम बरिहा, बटटू चौहान, श्रीराम बरिहा निवासी देवगांव को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी कृष्णकुमार फरार है, जिसकी तलाश जारी है. 

वन विभाग ने आरोपियों के पास से वन्यप्राणी सांभर के कटे सिर, सिंग, पैर, सांभर का कटा मांस, विद्युत जीआई तार 530 ग्राम, लकड़ी की खूटी, शीशी बरामद किया है. सभी के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 44, 50, 51, 52 के तहत कार्रवाई की गई है.