अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। सीमेंट उद्योग के गढ़ बन चुके बलौदाबाजार जिले में अब आम लोगों और खासकर छात्र-छात्राओं की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र जैसे भारी उद्योगों से जुड़ी लगातार ट्रकों और भारी वाहनों की आवाजाही ने सड़कों को पूरी तरह जर्जर कर दिया है। गड्ढों और खराब सड़क के बीच बच्चे गिरते-पड़ते स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं।

इसी समस्या को लेकर सकलोर गांव की दर्जनों स्कूली छात्राएं आज कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सकलोर से हिरमी तक की करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की।

छात्राओं ने बताया कि हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र उनके गांव को गोद ग्राम घोषित कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी द्वारा गांव या बच्चों के लिए कोई बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। सबसे बड़ी समस्या सड़क की है, जो पूरी तरह टूट चुकी है, और हर दिन स्कूल आना-जाना खतरे से खाली नहीं होता।

बच्चों ने यह भी मांग की कि कंपनी या जिला प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें सुरक्षित और समय पर स्कूल पहुंचाया जा सके। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी छात्राओं की इस पहल का समर्थन किया है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H