अरविन्द मिश्रा,बलौदाबाजार. जिले से लूट की वारदात का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आज दोपहर दिनदहाड़े अज्ञात नकाबपोश ने शिक्षक के घर में घुसकर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर उसका मुंह दबाने का प्रयास किया. जिसके बाद शिक्षक ने नकाबपोश को जोर से धक्का दिया और चिल्लाने के बाद आरोपी घर से भाग निकला. इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका कार्यालय के पीछे निवासरत शिक्षक पुनउ दास जहरीले पर अज्ञात नकाबपोश दोपहर में उसके घर में घुसकर मिर्ची पाउडर डालकर हमला कर दिया. किसी तरह शिक्षक ने अपने आप को आरोपी के चंगुल से बचाया और शिक्षक के चिल्लाने पर आवाज सुनकर घर और आसपास के लोग बाहर आये तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया था.
READ ALSO:झूला बना मौत का फंदा: खेल-खेल में गई मासूम की जान, झूला झूलने के दौरान हुआ हादसा
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी नरेश चौहान मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. वही पुलिस को मौके पर जमीन में मिर्ची पाउडर भी मिला है. अज्ञात नकाबपोश को भागते पड़ोस में खेल रहे बच्चों ने देखा है. पुलिस आसपास के लोगों से पुछताछ कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक