अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 15 सालों से चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह वाहनों को एक राज्य से चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचा करता था.
जानकारी के अनुसार, जिले के थाना कसडोल, थाना पलारी, थाना सिमगा में चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं हो रही थी. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी साहिल खान पकड़ा, जिसने पूछताछ में बताया कि वह लगभग 15 साल से छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग राज्यों से चार पहिया वाहनों की चोरी करके पश्चिम बंगाल और बिहार में बेचता है. इसमें उसके साथ उत्तर प्रदेश निवासी शकील खान व हसीब उर्फ बच्चा भाई भी शामिल हैं.
साहिल खान को गाड़ी चोरी करके बिहार या पश्चिम बंगाल तक पहुंचाने के लिये 15 से 20 हजार रुपए मिलता था, बाकि पैसा शकील एवं बच्चा भाई को मिलता था. चोरी की गाड़ियों को बिहार के सौरभ सिंह, पिन्टू यादव, संग्राम और राहुल शराब और गांजा की तस्करी करने वालों को बेचा करते थे. वहीं चोरी की अन्य गाड़ियों को पश्चिम बंगाल में गुड्डू के पास बेचे हैं.
पुलिस ने आरोपी साहिल खान उर्फ टकला भाई, सौरभ कुमार सिंह और पिन्टू कुमार यादव को गिरफ्तार किया है, वहीं सकिल खान, संग्राम व राहुल की तलाश की जा रही है. आरोपियों के पास से इनोवा कार कीमत 800,000 रुपए, एक ट्रक कीमत लगभग 700,000 रुपए और एक बोलेरो कीमती लगभग 500,000 रुपए सहित 2000 रुपए नगद बरामद किया है.
आरोपियों तक पहुंचने के लिए बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण, निरीक्षक महेश ध्रुव थाना प्रभारी भाटापारा शहर, प्रधान आरक्षक धनंजय यादव, मुकेश दीवान, नरेन्द्र निषाद, राजकुमार ठाकुर, आरक्षक भारत भूषण पठारी, गौरीशंकर कश्यप, प्रमोद पटेल, जितेन्द्र राजपूत, ओमकार राजपूत, रमेश वर्मा, राहूल खुंटे, नरेश खुंटे, धमेन्द्र यादव, मोहन मेश्राम एवं कुमार जायसवाल शामिल थे.