रायपुर। बलौदाबाजार आगजनी घटना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान आया है.
भूपेश बघेल ने कहा कि बलौदा बाजार में हुई हिंसा की घटना चिंताजनक है. अगर शासन-प्रशासन ने समय पर आवश्यक कदम उठाए होते तो लोगों की नाराजगी को इस हद तक जाने से रोका जा सकता था.
सतनामी समाज बाबा घासीदास के बताए शांति और सद्भाव के रास्ते पर चलने वाला समाज है. मैं समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बलौदा बाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं. सरकार की लापरवाही से यह अप्रिय स्थिति निर्मित हुई है.
पंद्रह दिनों पहले असामाजिक तत्वों ने पवित्र जैत खंभ को नुकसान पहुंचाने के मामले मे त्वरित कठोर कार्रवाई की गई होती तो शायद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि संयम और शांति बनाए रखें, कानून को हाथ में न ले. सभ्य समाज मे हिंसा कदापि भी बर्दाश्त नहीं. बाबा साहब डॉ.आंबेडकर के बनाए कानून पर भरोसा रखे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक