सुनील पासवान,बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत विजय नगर में फसल काटने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस जमीन विवाद में दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे से हमला किया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मामला विजय नगर पुलिस चौकी में दर्ज होने के करीब 10 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
इस घटना के बाद विजय नगर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है. पुलिस ने बलवा और 307 के तहत मामला दर्जकर 8 से 10 लोगों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है. लेकिन आज दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि कई आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इसे लेकर दूसरे पक्ष के लोग थाने का घेराव कर उनकी भी गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे. रामानुजगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र उइके ने ग्रामीणों को यह आश्वासन देकर शांत कराया कि इसमें जितने आरोपियों के नाम सामने आएंगे, उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. फिलहाल घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में चल रहा है, जिसमें कुछ आरोपी भी है. इलाज के बाद इनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.