बलरामपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बलरामपुर पहुंचे. यहां पहुंचते ही सीएम पहले मां पाटेश्वरी मंदिर पहुंचे. शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि के पावन अवसर पर सीएम बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ में मां भगवती के दर्शन-पूजन कर समस्त जनमानस के कल्याण के लिए प्रार्थना की. इसे बाद उन्होंने घुघुलपुर में नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक का उद्घाटन किया. साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बलरामपुर जनपद मां पाटेश्वरी का पावन धाम है. यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि के रूप में जाना जाता है. डबल इंजन की सरकार ने बलरामपुर में मां पाटेश्वरी के नाम पर एक विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य किया और विश्वविद्यालय इस सत्र में प्रारंभ भी हो चुका है. आज डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दे रही है. जनपद बलरामपुर में सरकार बहुत जल्द अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल कॉलेज संचालित करेगी.

सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो, इसके लिए हमारी सरकार ने पूरी व्यवस्था कर दी है. सीएम ने आगे कहा कि हर गरीब के पास उसका सिर ढकने के लिए छत हो, हर गांव की बेहतर कनेक्टिविटी हो, हर घर में शुद्ध पेयजल हो, हर गरीब के पास राशन कार्ड हो ये सरकार की मंशा है. वहीं इस बीच सीएम ने एक बार फिर उपद्रवियों को मंच से चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि कहा कि पर्व-त्योहारों के उल्लास और उमंग में अगर कहीं उपद्रव करने का कार्य किया तो उपद्रव करने की कीमत चुकानी पड़ेगी.

बता दें कि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर परिसर का भी भ्रमण किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में गौ सेवा की. इसके बाद परिसर में मौजूद बच्चों को दुलारते और चॉकलेट देते नजर आए.