CG NEWS: बलरामपुर. इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है. जहां पहली बार कोई कलेक्टर पहाड़ी कोरवा उनसे मिलने उनके घर पहुंचा है. जी हां हम बात कर रहे हैं, बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम की. कलेक्टर आज पहाड़ी कोरवाओं से मिलने दूरस्थ पहाड़ी कोरवा बाहुल्य ग्राम रकैया पहुंचे. झमाझम बारिश के बीच कलेक्टर ने पैदल छाता लेकर घर-घर जाकर वहां पर लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
बता दें कि, कलेक्टर विजय दयाराम के. दूरस्थ पहाड़ी कोरवा बाहुल्य ग्राम रकैया पहुंचे उन्होंने पैदल ही गांव का भ्रमण कर गांव में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के. की नजर अपने घर के बरामदे में अपने नौनिहाल साथ बैठी पहाड़ी कोरवा महिला सुखनी पर पड़ी, कलेक्टर ने सुखनी से चर्चा करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए अपने बच्चे का ध्यान रखें. जिसके बाद कलेक्टर विजय दयाराम के. पहाड़ी कोरवा ग्रामीण चमरू के बुलावे पर उसके घर पहुंचे. कलेक्टर ने चमरू के परिवारजनों से परिचय प्राप्त कर उनका हालचाल जाना तथा विषेष पिछड़ी जनजाति के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी.
इतना ही नहीं वहां पर बैठी बुजुर्ग महिला के घर जाकर उनका स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और स्वास्थ्य विभाग को जल्दी यहां कैंप लगाकर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर विजय दयाराम के. ने रकैया में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी लेते हुए कहा कि, बारिश का समय है बच्चों को पानी में भीगने न दें. इससे कई प्रकार की मौसमी बीमारी हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि, सर्दी-जुकाम और बुखार से ग्रसित होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना इलाज कराएं.
साथ ही कलेक्टर ने कृषकों से खेती-बाड़ी की जानकारी ली. उन्होंने जिले में अल्प वर्षा को देखते हुए कृषकों से अल्प अवधि में तैयार होने वाले फसल लगाने को कहा, इसके लिए उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से कृषकों को सहयोग करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कृषि विभाग के एसएडीओ से किसान सम्मान निधि हेतु कृषकों की पंजीयन की जानकारी लेते हुए सभी कृषकों का किसान सम्मान निधि हेतु पंजीयन कराने और सभी कृषकों का फसल बीमा कराने के निर्देश दिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक