सुदीप उपाध्याय,बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लंबे समय से फरार चल रहे नक्सली अनिल यादव को गिरफ्तार किया है. नक्सली को पनाह देने वाले ढाबा संचालक रविन्द्र शर्मा भी गिरफ्तारी हुई है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, तलवार और शराब बरामद किया गया है.
ढाबे से फरार हुआ था नक्सली
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बरियो थाना क्षेत्र के ग्राम बघिमा स्थित ढाबे से नक्सली अनिल यादव फरार हो गया था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. अनिल यादव झारखंड के रांची का रहने वाला है. उसके खिलाफ थाने में कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज हैं. उसके पिता रंजन यादव भी सामरी क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. अभी वो जेल में सजा काट रहा है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में इंसानियत शर्मसार: 7 साल की बच्ची के साथ रेप, फिर हत्या कर कुएं में फेका शव
पनाह देने वाला ढाबा संचालक भी गिरफ्तार
नक्सली अनिल यादव को ढाबा संचालक रविन्द्र शर्मा भी पनाह दिया था. पुलिस ने रविन्द्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, तलवार और शराब जब्त किया है. एसडीओपी मनोज तिर्की के नेतृत्व में बरियों, शंकरगढ़ और सामरी की पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में आज एसपी खुलासा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
- Murder Case : Sushil Kumar ने किया खुलासा, जानिए उस रात की पूरी कहानी…
- राजधानी में सिक्योरिटी गार्ड से रिवाल्वर और जिंदा कारतूस लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
- शराब दुकान खुलने पर पूर्व CM रमन सिंह ने कहा- ‘बेफिक्र होकर सोया हुआ है हाकिम, सड़कों पर मौत का बाजार खोलकर’
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस चला रही अभियान
बता दें कि नक्सल इलाकों में पुलिस माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है. नक्सलियों से अपील कर रही है कि वो संगठन को छोड़कर मुख्यधारा में लौट जाए. कई नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस नक्सलियों की धरपकड़ भी कर रही है. कोरोना के चलते नक्सलियों में भी संक्रमण का खौफ है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक