सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर-रामानुजगंज। बरियो पुलिस ने ग्राम बघिमा में संचालित ढाबा से एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने नक्सली के सहयोगी के रूप में ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है. ढाबे से नक्सली की गिरफ्तारी होने के बाद रायपुर से पहुंचे नक्सल डीआईजी, सरगुजा आईजी, एसबी और पुलिस की टीम ने रात भर नक्सली और उसके सहयोगी से पूछताछ की.

नक्सली अनिल यादव और उसके साथी ढाबा संचालक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि ढाबे में नक्सलियों को पनाह दी जाती थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नक्सली अनिल यादव रांची के नामकुम का रहने वाला है, और सामरी में 2 साल पहले हुए आगजनी में शामिल था. पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई थी.

पुलिस ने जब नक्सली को पकड़ा तो ढाबा कनेक्शन सामने आया. पुलिस ने नक्सली को जिस ढाबे से गिरफ्तार किया है, उसका संचालक रविन्द्र शर्मा भी नक्सलियों का सहयोगी है. रांची का रहने वाला रविंद्र शर्मा यहां गुप्त रूप से रहकर नक्सलियों को पनाह दे रहा था. ढाबे की तलाशी में झारखंड की बनी हुई अंग्रेजी शराब के साथ ही 1 एयर पिस्टल, एक तलवार, एक खुखरी और एक गड़ासा जब्त किया है.