बलरामपुर। सनावर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका का शव मिलने की घटना के बाद सनसनी फैल गई थी। मामले में पुलिस ने त्वरित जांच और कार्रवाई करते हुए 3 दिन के भीतर हत्या की अनसुलझी पहेली सुलझा ली है। नाबालिग की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतका और सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के रहने वाले शिवनारायण सिंह (24) के बीच आपसी विवाद था। विवाद के बाद आरोपी ने गला घोंटकर युवती की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए मृतका का मोबाइल और सिम छिपाने का प्रयास किया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से मृतका का मोबाइल और खेत से सिम बरामद किया। वहीं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने प्रेम संबंध में आए विवाद के चलते यह जघन्य अपराध किया। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम की तत्परता और क्षेत्रीय निगरानी के चलते केस को जल्द ही सुलझाया जा सका।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H