रायपुर/अंबिकापुर। बलरामपुर में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। मामले की शिकायत पीड़िता ने सीधे सरगुजा रेंज के आईजी से की थी। प्रारंभिक शिकायत के आधार पर अंबिकापुर में जीरो में प्रकरण दर्ज कर जांच के लिए रायपुर स्थानांतरित किया गया है। रायपुर के टिकरापारा थाने में एसडीओपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता का विस्तृत बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके बाद आगे की विवेचना की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार एसडीओपी याकूब मेमन का पीड़िता से पहले से परिचय रहा है। बताया जा रहा है कि याकूब मेमन के टिकरापरा स्थित मकान में पीड़िता किराए पर रहती थी। इस दौरान ही मेल जोल बढ़ा था। कहा तो यह भी जा रहा है कि याकूब मेमन की बलरामपुर में पदस्थापना होने के बाद भी पीड़िता का वहां आना-जाना जारी था। पीड़िता ने याकूब मेमन पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

चूंकि आरोप एक पुलिस अधिकारी पर लगे हैं, इसलिए पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।