सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. बेटी की करतूत से परेशान होकर परिजनों ने खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना में दोनों पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गए हैं और फिलहाल जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं. यह पूरा मामला वाड्रफनगर के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, नाबालिग बेटी दुसरे समुदाय के एक लड़के के प्यार में पड़ गई थी और मनमानी कर रही थी. बेटी के झूठे इश्क के कारण उसके माता-पिता ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह एक भी बार सुनने को तैयार नहीं थी. इसके बाद नाबालिग बेटी अपने कथित प्रेमी के साथ घर से फरार भी हो गई. नाबालिग को जब प्यार में धोखा मिला तो उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था. नाबालिग बेटी के कम उम्र में ही झूठे इश्क के जाल में फंसना माता-पिता को नागवार गुजरा. घटना से आहत हो कर माता-पिता ने अपने आप को जिंदा जलाने का प्रयास किया. इधर इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने मरणासन्न कथन के आधार पर आरोपी अपचारी बालक को हिरासत में लेकर संप्रेषण गृह भेजा दिया है. फिलहाल, गंभीर रूप से घायल दंपति का उपचार मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में चल रहा है.
वहीं इस पूरे मामले में गंभीर रूप से झूलसे दंपति ने वाड्रफनगर तहसीलदार के सामने दिए बयान में बताया कि उन्हें कुछ लोग इस प्रकरण में काफी प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया था. अब देखने वाली बात होगी कि कथन में किन-किन लोगों के नाम शामिल हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक