आगरा: जिले में बुधवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस की परीक्षा में भी एक नकलची पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार कक्ष निरीक्षक के तलाशी लेने पर परीक्षार्थी की जेब में नकल की पर्ची मिली। बता दें कि अब तक इस परीक्षा में कुल नौ नकलची धरे जा चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह एसएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, आगरा का छात्र है। विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में नकलची पकड़ा गया। बीएएमएस द्वितीय प्रोफेशनल की रोग निदान एवं विकृति विज्ञान का द्वितीय प्रश्नपत्र और चतुर्थ प्रोफेशनल (विशेष व पूरक) के परीक्षार्थियों की पंचकर्म प्रश्नपत्र की परीक्षा थी।

यह भी पढ़ें: कानपुर में कमरे में मिला दरोगा का शव, फोरेंसिक टीम ने की जांच

वहीं, संस्थान के निदेशक प्रो. मनु प्रताप ने बताया कि परीक्षार्थी के खिलाफ नकल में कार्रवाई की गई। बीएएमएस की परीक्षा के दौरान अब तक कुल 9 नकलची पकड़े जा चुके हैं। 8 नकलची आईईटी में और 1 इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस के कंप्यूटर सेंटर में पकड़ा गया था।