दरअसल, पाकिस्तान में एक बिस्किट का विज्ञापन आजकल विवादों और चर्चा में है। कठमुल्लों और कट्टरपंथियों ने कहाकि यह विज्ञापन इस्लाम के खिलाफ है। कट्टरपंथी मौलानाओं के इशारे पर आखिरकार इस विज्ञापन को बैन कर दिया गया है। चार अक्तूबर से इस विज्ञापन को टीवी चैनल पर दिखाया जा रहा था। विवाद होने के बाद इसपर अब पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने प्रतिबंध लगा दिया है। इस विज्ञापन में पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात नजर आ रही हैं।
अब लोग इस विज्ञापन पर लगे प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रगतिशील लोगों का कहना है कि इस विज्ञापन को अश्लीलता का सर्टिफिकेट देना पाकिस्तान के कट्टरपंथी चरित्र का नमूना है। दरअसल, यह विज्ञापन बॉलीवुड के आइटम नंबर की तरह है। पाकिस्तान के चार प्रांतों की वेशभूषा में मेहविश नृत्य करती हुई दिखाई देती हैं और उनके साथ में कुछ पुरुष भी हैं। इस विज्ञापन में इस नृत्य के साथ ही एक सहयोगी को हाथ में रायफल लिए हुए दिखाया गया है। इसे ही अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट करार दे दिया गया है।