कुंदन कुमार, पटना. Air pollution Increased in Patna: देशभर में आज बड़े ही उत्साह के साथ प्रकाश पर्व दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि इस बीच राजधानी पटना में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण ने चिंता बढ़ा दी है. पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 300 से ज्यादा पहुंच गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पटना, मुजफ्फरपुर, गया और हाजीपुर में आतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
इन शहरों में खराब हुई हवा
तमाम रोक लगाने के बावजूद वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि देखने को मिल रहा है. पटना के डाक बंगला चौराहा पर एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 301 तक पहुंच गया है. वहीं, पटना के तारामंडल और आयकर गोलंबर क्षेत्र में भी वायु प्रदूषण का स्टार 290 तक पहुंच गया है. ऐसा ही हालत मुजफ्फरपुर में भी देखने को मिल रहा है. मुजफ्फरपुर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 तक पहुंच गया है. आपको बता दे की हवा में धूल कण की मात्रा सामान्य दिनों से चार गुना ज्यादा बढ़ाने के कारण ही इस तरह की स्थिति बनी हुई है.
सतर्कता बरत रहा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बिहार के पटना मुजफ्फरपुर गया और हाजीपुर में आतिशबाजी पर रोक लगाई गई है. बोर्ड का मानना है कि आतिशबाजी से, जिनको सांस लेने या अस्थमा की दिक्कत है. उन्हें परेशानी होगी. पिछले वर्ष दीपावली के दिन पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 तक पहुंच गया था. इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है.
ये भी पढ़ें- दीपावली पर नीतीश कुमार ने इन कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, 36 की जगह अब मिलेंगे 60 हजार रुपए
जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोग
ठंड की आहट आते ही वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ना निश्चित तौर पर चिंता जनक है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड खुले में निर्माण कार्य या खुले में अंगीठी जलाने पर रोक को लेकर युद्ध स्तर पर काम तो कर रही है, लेकिन इसका फायदा राजधानी पटना या मुजफ्फरपुर में देखने को नहीं मिल रहा है. यही कारण है कि पटना सहित मुजफ्फरपुर गया में लोग जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल और सीएम नीतीश ने राज्यवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा- सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं पर्व
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें