कोपेनहेगन. डेनमार्क की सरकार देश में महिलाओं के बुर्का और हिजाब पहनने पर पाबंदी लगाने वाली है. सरकार इन्हें पहनने पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है.
डेनमार्क की सरकार ऐसा कानून लागू करने जा रही है जिसमें पब्लिक प्लेस पर बुर्का या हिजाब पहनने के प्रतिबंधित किया जाएगा. सरकार के इस नए कानून के मुताबिक अगर पब्लिक प्लेस पर ऐसा किया तो 120 पाउंड यानि करीब दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर इसे फिर से दोहराया गया या ऐसा दुबारा या तिबारा किया गया तो जुर्माने की रकम एक लाख तक कर दी जाएगी.
इस बारे में डेनमार्क के कानूनविदों का कहना है कि पब्लिक प्लेस में चेहरे को पर्दे के पीछे या ढककर रखना डेनमार्क के सामाजिक उसूलों व संस्कृति के खिलाफ है. हम ऐसा करने वालों को हतोत्साहित करने की गरज से ये कानून ला रहे हैं. गौरतलब है कि डेनमार्क से पहले कई यूरोपियन यूनियन के देशों जैसे जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड ने भी बुर्के पर बैन लगा रखा है.