दिल्ली। शेयर बाजार की गतिविधियों व कामकाज पर नजर रखने वाली रेगुलेटरी बाडी सेबी ने एनडीटीवी के प्रवर्तक प्रणय रॉय व राधिका रॉय के शेयर बाजार में कारोबार करने पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
दरअसल, सेबी ने भेदिया कारोबार यानि इनसाइडर ट्रेडिंग में संलिप्त रहने पर यह कड़ी कार्रवाई की है। सेबी ने इनसे लगभग बारह साल पहले भेदिया कारोबार गतिविधियों से अवैध तरीके से कमाए गए 16.97 करोड़ रुपये लौटाने का भी निर्देश दिया है।सेबी ने इन दोनों राय दंपति के अलावा सात अन्य व्यक्तियों व निकायों पर भी दो साल की पाबंदी लगाई है।
सेबी ने इन सबसे संवेदनशील सूचनाओं के जरिए शेयर कारोबार के जरिए की गई अवैध कमाई लौटाने को कहा है। सेबी ने सितंबर, 2006 से जून, 2008 के दौरान कंपनी के शेयरों में कारोबार की जांच करने के बाद पाया कि इस अवधि के दौरान भेदिया कारोबार से संबंधित कई प्रावधानों का कंपनी ने उल्लंघन किया था। गया। एनडीटीवी में मूल्य को लेकर संवेदनशील जानकारियां लीक करते हुए प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने भेदिया कारोबार में संलिप्त होकर 16.97 करोड़ रुपये की कमाई की। प्रणय रॉय तब कंपनी के चेयरमैन एवं पूर्णकालिक निदेशक थे। राधिका रॉय उस दौरान कंपनी की प्रबंध निदेशक थीं। सेबी ने कहा कि इन सभी ने भेदिया कारोबार रोक नियमों का उल्लंघन किया है।