रांची. झारखंड के Soren Government ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए रजनीगंधा, पान पराग सहित 11 पान मसालों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने इस संबंध में कहा कि इन पान मसालों में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिला, जिससे खाने वालों को हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

बता दें कि सरकार ने साल 2020 में भी 11 पान मसालों की बिक्री पर रोक लगा दिया था, जिसमें रजनीगंधा, पान पराग सहित अन्य पान मसालें शामिल थे. झारखंड सरकार के फूड सेफ्टी कमिश्नर अरुण कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रजनीगंधा, पान पराग, शिखर सहित 11 पान मसालों में मैग्नीशियम कार्बोनेट की मात्रा पाई गई है, जिसके चलते इन पान मसालों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Karan Mehra को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया था यह आरोप…

वहीं, अगर कोई इसका उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ आईपीसी के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया गया कि 2019-20 में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 41 प्रकार के पान मसाला के सैंपल्स लिए गए थे, जिसकी जांच में मैग्नीशियम कार्बोनेट होने की पुष्टि हुई थी.

इसे भी पढ़ें- Noida और Greater Noida में आज से शुरू होगा अभिभावकों का स्पेशल वैक्सीन अभियान…

इसके बाद सरकार ने पान पराग मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा, दिलरुबा, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर, मधु, बिमल, बहार, सेहरत और पान पराग प्रीमियम पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.