डोंगरगढ़। नवरात्र पर्व में इस बार भक्तों को माता दर्शन नहीं होंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने चैत्र की तरह क्वांर नवरात्र में भी मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिला कलेक्टोरेट में मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और अफसरों की बैठक आयोजित की गई, इसमें भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. पंडित-पुजारियों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों को हो मंदिर में जाने की अनुमति रहेगी.
इसे भी पढ़े- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अभी नहीं होगा उपचुनाव, इस तारीख को होगी चुनाव आयोग की अहम बैठक
बैठक में करोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जताई गई. संक्रमण को देखते हुए नवरात्र पर डोंगरगढ़ में मेला नहीं लगाने का फैसला लिया गया. रोपवे भी बंद रहेगा. मंदिर में केवल पूजा पाठ की इजाजत दी गई है.
बता दें कि कोरोना के मामले सामने आने के बाद मार्च में भी भक्त मां बम्लेश्वरी के दर्शन नहीं कर पाए. सिर्फ पूजा पाठ के लिए पंडित-पुजारियों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों की मंदिर में आने जाने की अनुमति दी गई थी. इस बार भी इसी प्रक्रिया को जिला प्रशासन ने अपनाया है.
इसे भी पढ़े- Lockdown छत्तीसगढ़: अब इस जिले में लगा एक सप्ताह का टोटल लॉकडाउन, हालात का जायजा लेने सड़क पर निकले कलेक्टर-एसपी